रिपोर्ट-अनिल मिश्रा-शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनपद में डीएपी एवं एनपीके खाद की उपलब्धता के सम्बन्ध में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता) को बुलाकर समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि जनपद में 115 सहकारी समितियों के माध्यम से खाद का वितरण चल रहा है एवं अभी तक लगभग 1500 मी. टन खाद बफर स्टॉक में उपलब्ध है, जो अगले 05 दिनों में समितियों तक पंहुचेगी। इसी प्रकार निजी क्षेत्र की दुकानों से वितरण के लिये कल तक इण्डियन फॉस्फेट लिमिटेड एवं पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड से 1600 मी. टन खाद उपलब्ध होने की सम्भावना है, जिसको जिलाधिकारी ने लेखपालों एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही कालाबाजारी करने वाले एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले दुकानदारों एवं संबंधित समिति के सचिवों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्यवाही की जाएगी।