Naradsamvad

CM ने DGP के आगे जोड़े हाथ, VIDEO: बोले- अगले साल चुनाव हैं, 6 महीने में पुलिस बहाली पूरी कर लीजिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के DGP आलोक राज के सामने हाथ जोड़ लिए। उन्होंने डीजीपी से हाथ जोड़ते हुए कहा कि जल्द नियुक्ति करा दीजिए। अगले साल चुनाव होना है, ऐसे में 6 महीने में पुलिस बहाली पूरी कर लीजिए।

.

पुलिस विभाग के कार्यक्रम में नीतीश कुमार खुले मंच से डीजीपी के सामने हाथ जोड़कर उनसे अपील करने लगे। डीजीपी की तरफ हाथ जोड़ते हुए सीएम ने कहा कि जल्दी से और भी नियुक्ति करा दीजिए, पुलिस में महिलाओं की संख्या 35 फीसदी करिए।

सीएम आज बापू सभागार में नव नियुक्त दरोगा को नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे थे। जहां अपने भाषण के दौरान उन्होंने डीजीपी के आगे हाथ जोड़ लिए। वहीं डीजीपी ने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री का जो आदेश-निर्देश होगा उसे पूरा किया जाएगा।

नीतीश कुमार ने डीजीपी के आगे हाथ जोड़ लिए, और बहाली जल्द से जल्द कराने को कहा।

नीतीश कुमार ने डीजीपी के आगे हाथ जोड़ लिए, और बहाली जल्द से जल्द कराने को कहा।

करीब 3 महीने पहले भी सीएम काम पूरा करने को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर के पैर छूने बढ़े थे, तब अफसरों ने उन्हें रोक लिया था। दरअसल, बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री जनता से किए अपने वादों को हर हाल में पूरा कर लेना चाहते हैं।

सीएम ने हाथ जोड़कर काम पूरा करने को कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और गृह सचिव के सामने हाथ जोड़कर कहा कि, जल्दी कर न दीजिएगा..आइए न यहां पर आकर बताइए.. कि जल्दी करिएगा कि नहीं करिएगा.. सीएम के बुलाने पर मौके पर मौजूद गृह सचिव ने माइक पर कहा कि, महोदय का जो भी निर्देश दिया जा रहा है.. माननीय मुख्यमंत्री जी का.. बिहार पुलिस उसपर पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगी और सभी निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा.. शीघ्र नियुक्ति, उन्नत प्रशिक्षण और उनकी पोस्टिंग करा कर के उत्कृष्ट कार्य दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि, बहुत बहुत धन्यवाद.. जल्दी से इस काम को करिए।

जुलाई में प्रोजेक्ट मैनेजर के पैर छूने बढ़े थे सीएम

पटना में सीएम नीतीश कुमार बुधवार (10 जुलाई) को जेपी गंगा पथ के दूसरे फेज का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान सिक्स लेन के प्रोजेक्ट में लेटलतीफी को लेकर वे मैनेजर श्रीनाथ को फटकार लगाने लगे। फटकार लगाते-लगाते उन्होंने कहा कि आप कहिए तो मैं आपके पैर छू लेता हूं, लेकिन ये काम जल्दी करवा दीजिए। सीएम जैसे ही पैर छूने के लिए आगे बढ़े पथ निर्माण विभाग के ACS प्रत्यय अमृत हाथ जोड़कर खड़े हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि आप ऐसा मत कीजिए हम काम तेजी से करवा रहे हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि पूरे विश्व में इतना असहाय, बेबस और लाचार सीएम नहीं होगा। BDO, SDO, थानेदार से लेकर अधिकारियों और यहां तक कि ठेकेदार के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो।

अब 2 तस्वीरों से समझिए पूरा मामला

मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट मैनेजर से कहते हुए आगे बढ़े कि कहिए तो मैं आपके पैर छू लूं।

मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट मैनेजर से कहते हुए आगे बढ़े कि कहिए तो मैं आपके पैर छू लूं।

निर्माण विभाग के ACS ने इस तरह से सीएम से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वे ऐसा ना करें।

निर्माण विभाग के ACS ने इस तरह से सीएम से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वे ऐसा ना करें।

नालंदा में पीएम मोदी की उंगली देख रहे थे 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर थे। राजगीर में उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर देखे और नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर एक दिलचस्प वाकया हुआ। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक प्रधानमंत्री मोदी का हाथ पकड़कर कुछ देखने लगे। पीएम ने मुस्कुराते हुए उनसे बात की और उनके सवाल का जवाब दिया। ये देखकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान भी उनकी तरफ देखने लगे।

नीतीश ने अचानक मोदी से उनकी उंगली के बारे में पूछा।

नीतीश ने अचानक मोदी से उनकी उंगली के बारे में पूछा।

18 जून को नीतीश ने अशोक चौधरी का सिर डिप्टी सीएम से टकराया 18 जून को नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आए थे। स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र मंडल को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के सिर को आपस में टकराया।

उन्होंने हंसते हुए ये सब किया। सीएम यहीं नहीं रुके। उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का भी सिर टकराया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते दिखे।

सीएम नीतीश मंत्री अशोक चौधरी का सिर डिप्टी सीएम से टकराते हुए।

सीएम नीतीश मंत्री अशोक चौधरी का सिर डिप्टी सीएम से टकराते हुए।

ये तस्वीर 9 महीने पुरानी (18 सितंबर 2023 की) है, जब सीएम ने मंत्री अशोक चौधरी का सिर एक पत्रकार से टकराया था।

ये तस्वीर 9 महीने पुरानी (18 सितंबर 2023 की) है, जब सीएम ने मंत्री अशोक चौधरी का सिर एक पत्रकार से टकराया था।

दिल्ली में नीतीश ने छू लिए थे PM के पैर दिल्ली में 7 जून को NDA की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। इस दौरान 17 नेताओं ने भाषण दिया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश की हुई। नीतीश कुमार भाषण के तुरंत बाद पीएम के पास आए और उनके पैर छूने लगे।

दिल्ली में नीतीश कुमार ने इस तरह से पीएम के पैर छुए थे।

दिल्ली में नीतीश कुमार ने इस तरह से पीएम के पैर छुए थे।

3 फोटोज में देखिए मोमेंट को…

भाषण के बाद नीतीश मंच पर मोदी के पास पहुंचे और हाथ पकड़कर अभिवादन किया।

भाषण के बाद नीतीश मंच पर मोदी के पास पहुंचे और हाथ पकड़कर अभिवादन किया।

नीतीश ने सम्मान देने की कोशिश की और झुके।

नीतीश ने सम्मान देने की कोशिश की और झुके।

मोदी ने दोनों हाथों से हाथ पकड़ लिया और दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।

मोदी ने दोनों हाथों से हाथ पकड़ लिया और दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।

7 नवंबर 2023 को नीतीश ने मंत्री पर बरसाए थे फूल 7 नवंबर 2023 को सीएम नीतीश अपने ही कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान, उन्होंने महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि देने के बदले अशोक चौधरी पर ही फूल बरसना शुरू कर दिया था। हालांकि बाद में इसको लेकर जदयू की तरफ से तरह-तरह के तर्क भी दिए गए। अब इसी बात पर जीतन राम मांझी ने आज अपने ट्वीट के जरिए नीतीश पर निशान साधा है।

नीतीश अपने मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, उन्होंने मंत्री पर फूल बरसा दिए थे।

नीतीश अपने मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, उन्होंने मंत्री पर फूल बरसा दिए थे।

सदन में जीतन राम मांझी पर भड़क गए थे नीतीश दरअसल 9 नवंबर 2023 को सदन में जातीय गणना के आधार पर आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही थी। इसी पर हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी अपनी बात रख रहे थे। इसे लेकर पूर्व सीएम मांझी ने आपत्ति जताई तो नीतीश आगबबूला हो गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इसे सीएम बनाना मेरी मूर्खता थी। इसके बाद से लगातार जीतन राम मांझी इसका विरोध कर रहे हैं।

9 नवंबर 2023 को सदन में नीतीश जीतन राम मांझी के बयान पर भड़क गए थे।

9 नवंबर 2023 को सदन में नीतीश जीतन राम मांझी के बयान पर भड़क गए थे।

पत्रकारों ने पूछा नाराज हैं क्या, नीतीश ने इस तरह से झुककर प्रणाम किया विधानसभा में सेक्स वाले बयान पर विवाद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से बात नहीं कर रहे थे। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, ‘नाराज हैं क्या मुख्यमंत्री जी।’ इस पर नीतीश कमर तक झुके और दोनों हाथ जोड़कर पत्रकारों को प्रणाम करते हुए निकल गए, लेकिन कोई बात नहीं की। बेली रोड पर हुए इस कार्यक्रम में मीडिया की एंट्री बैन कर दी गई थी। पार्क के बाहर पत्रकारों को रोक दिया गया था।

नीतीश कुमार ने इस तरह से पत्रकारों को झुककर प्रणाम किया था।

नीतीश कुमार ने इस तरह से पत्रकारों को झुककर प्रणाम किया था।

ये खबर भी पढ़िए…

पैर पकड़ने को कहेंगे तो पैर पकड़ लूंगा:CM नीतीश ने मुख्य सचिव से कहा-चुनाव से पहले जमीन सर्वे का काम पूरा करें, बहाना नहीं चलेगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जमीन सर्वेक्षण का काम पूरा करा लें। उन्होंने मजाकिया अंदाज में मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा से कहा कि हाथ जोड़कर कह रहा हूं, जमीन सर्वेक्षण का काम जल्द पूरा करें। पैर पकड़ने को कहेंगे तो पैर पकड़ लूंगा। सीएम के इस अंदाज से पूरा हॉल ठहाके से गूंज गया। सीएम ने बुधवार को विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 9 हजार 8 सौ 88 अभ्यर्थियों में से 75 कर्मियों के बीच नियोजन-पत्र का वितरण किया। पूरी खबर पढ़िए

Source

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

634618
Total Visitors
error: Content is protected !!