Naradsamvad

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से वृद्ध की मौत

naradsamvad logonaradsamvad logo

 

बाराबंकी।झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ओवर डोज दवा देने से एक 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। परिजनों के हंगामा मचाने पर पहुंची मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर का है।अजीजमऊ निवासी झोलाछाप डॉक्टर प्रदीप कुमार त्रिलोकपुर निवासी महंगू उर्फ़ रामनरेश पुत्र भगवानदीन की दुकान मे क्लिनिक चलाता है मंगलवार को दुकान मालिक महंगू के अचानक उलटी दस्त शुरु हो गये जिन्हे डाक्टर प्रदीप कुमार को दिखाया गया जिसकी इलाज के दौरान अचानक धड़कन रुक गयी।अचानक हुई मौत पर परिजन हंगामा मचाने लगे परिजनों का आरोप है कि महंगू को ओवर डोज देने के कारण मौत हुई है। मृतक के रिस्ते मे पोते गुलशन यादव उर्फ मोनू की तहरीर पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

   सर से उठ गया साया 

मृतक महंगू उर्फ़ रामनरेश पुत्र भगवानदीन की पत्नी की पूर्व मे मृत्यु हो चुकी है मृतक के 12 वर्ष महेश और 7 वर्षीय नमन है। जिनके माता पिता की मृत्यु हो जाने से नाबालिंग बच्चो के सिर से साया उठ गया है ।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

419665
Total Visitors
error: Content is protected !!