बाराबंकी।सोमवार को दिनेश चन्द जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता में एवं श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की उपस्थिति में जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के द्वारा समस्त बैरकों का निरीक्षण किया गया एवं बैरकों की साफ-सफाई, शौचालयों की साफ-सफाई एवं शौचालयों की स्थिति, बैरकों में पानी की व्यवस्था एवं उनके रिसाव वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुये ठंडे पानी की व्यवस्था, खानपान की स्थिति, पानी की टंकी आदि का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त पाकशाला में खाने की व्यवस्था, अस्पताल में इलाज की व्यवस्था, उच्च सुरक्षा बैरकों में उच्च प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।जिला कारागार में सिलाई एवं अन्य कौशल विकास से सम्बन्धित कार्यक्रमों का निरीक्षण करते हुये उचित दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।इस अवसर पर कुन्दन कुमार जेल अधीक्षक, आलोक शुक्ला जेलर, जिला कारागार, बाराबंकी, जिला कारागार के डिप्टी जेलर, अन्य अधिकारीगण व सौरभ शुक्ला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी उपस्थित रहें।