Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहाँपुर: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जारी शासनादेश में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना डीएसओ शाहजहांपुर को पड़ गया महंगा… निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता:जिलाधिकारी  श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल  सोलह वर्षीय युवती के रेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक मसौली लाइन हाजिर व त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निलंबित  बाराबंकी पुलिस प्रशासन नें धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की पांच करोड़ बीस लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

पुलिस की मेहरबानी से हो रही मिट्टी खनन तहसील प्रशासन बेखबर

 

 

 

रिपोर्ट सतीश कुमार 

रामसनेहीघाट बाराबंकी।जहां एक तरफ पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है और लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खनन माफिया भी पुलिस और प्रशासन की व्यस्तता का पूरी तरीके से फायदा उठा रहे हैं। और जमकर खनन कर रहे हैं। मामला बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील के अंतर्गत हथौधा चौकी के मंगरौड़ा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर आज कल मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर है। गांव के बाहर दिन रात खनन चलता रहता है। जिस खनन के चलते समतल जमीन बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई है। फिलहाल इतने बड़े तौर पर चौकी से कुछ दूरी पर खनन होना कहीं न कहीं कुछ और इशारा करता है। मीडिया की टीम जब मौके पर पहुंची तो खनन माफिया बगले झांकने लगे। इस बारे में जब मौजूद चौकी इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि खनन का परमिट है। लेकिन मौके पर खनन करने वालो से परमिट मांगने पर परमिट नहीं दिखा सके। उल्टा ट्रैक्टर ट्राली लेकर मजदूरों समेत मौके से भाग निकले अगर परमिट था तो ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से भागने की क्या जरूरत थी। और अगर परमिट नहीं था तो किस आधार पर चौकी इंचार्ज ने बताया कि परमिट है। आखिर इसमें क्या खेल है यह तो पूरी बात मामले की जांच के बाद पता चलेगी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

387843
Total Visitors
error: Content is protected !!