Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Ayodhya Ram Mandir Raja Ram Darbar Pran Pratishtha Rules | UP News | अयोध्या में बाल रूप के बाद राजा रूप: रामलला के मंदिर में अब राजा राम की होगी प्राण प्रतिष्ठा, क्या होगा खास The period of conflict continues in Lucknow Municipal Corporation | लखनऊ नगर निगम के अंदरखाने में तकरार बरकरार: भाजपा पार्षदों में दो-फाड़,मेयर की सिलेक्टेड पार्षदों के साथ मीटिंग;सदन की डेट फिर आगे बढ़ेगी – Lucknow News China BYD Success Story; Hyderabad EV Plant | Market Cap | मेगा एंपायर- भाई से उधार लेकर शुरू की BYD: अब टेस्ला को पछाड़ने की तैयारी; भारत में हर साल बनाएगी 6 लाख इलेक्ट्रिक कार Crowds gathered in temples on Ramnavami of Chaitra Navratri | चैत्र नवरात्रि की रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़: संतकबीरनगर में श्रद्धालुओं ने किया हवन-पूजन, कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद – Sant Kabir Nagar News शून्य से शिखर तक: एक रंगकर्मी की अमर यात्रा  फ़र्ज़ी दस्ताबेज बनाकर कराया फ़र्ज़ी बैनामा-बिहारी पुत्र सर्वजीत के दास्ताबेज बनाने वालों पर भी नही हुई कोई कार्यवाही
[post-views]

लोधेश्वर महादेवा फाल्गुनी मेला में कांवड़िया हर हर महादेव जयघोष के साथ कर रहे जलाभिषेक हर जगह पुलिस मुस्तैद

 

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
महादेवा बाराबंकी। उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा बाराबंकी जिले से 35 किलोमीटर दूर रामनगर तहसील के लोधौरा ग्राम में स्थित है।जो एक प्राचीन मंदिर है।इस शिवलिंग की स्थापना महाभारत काल के पांडु पुत्र धर्मराज युधिष्ठिर के द्वारा किया गया था।जो अपने आप में पौराणिक इतिहास समेटे हुवे है।फाल्गुनी मेला में 28 फरवरी से ही कांवरिया श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो जाता है।शिव भक्त काफी दूर दराज जैसे लखनऊ, बहराइच, गोंडा, बिठूर, उन्नाव ,कानपुर, जालौन, श्रावस्ती, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, उज्जैन ,इत्यादि जनपदों प्रदेशों से शिव भक्त गंगाजल भरकर कंधे पर कावड़ लेकर नंगे पैर घुंघरू पहन कर हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए भक्ति में लीन होकर श्री लोधेश्वर महादेव पहुंचकर अभरण सरोवर में स्नान करते है। उसके उपरांत पवित्र होकर महादेव का जलाभिषेक करते हैं।शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पुलिस टीम ,राजस्व टीम लगा दी गई है।पूरे मेल को 4 जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया है।भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने दो कंपनी पीएसी, सिविल पुलिस ,एक प्लाटून कंपनी, एटीएस टीम पहली बार महादेव में लगाई गई है।बम डिस्पोजल स्क्वाड लगाया गया है। 10वीं वाहिनी ,तीसवी वाहिनी पी ए सी लगाई गई है। पूरे मेले का निरीक्षण प्रतिदिन एसडीम रामनगर पवन कुमार साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख कर संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दे रहे हैं।मेले में कैमरे लगाए गए हैं।खोया पाया केंद्र बनाया गया है।सेल्फी प्वाइंट हर हर महादेव लिखकर बनाया गया है।जिसमें शिव भक्त नीचे बैठकर अपनी सेल्फी खींच रहे हैं।

लोधेश्वर महादेवा फाल्गुनी मेला में प्रसिद्ध महंत रामनाथ जी महाराज की कुटी रही गुलजार:

महादेवा बाराबंकी।प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा अभरण सरोवर स्थित नाथ कुटी के महंत बाबा रामनाथ जी महाराज की कुटी गुलजार रही।तमाम दूरदराज से आए हुवे श्रद्धालु बाबा राम नाथ जी महाराज की कुटी पहुंचकर दर्शन करते रहे।बता दें फाल्गुनी मेला में लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के उपरांत विभिन्न जनपदों से आए हुए तमाम भक्त कुटी पर आकर नाथ संप्रदाय के संत रामनाथ जी महाराज से भभूति ताबीज बनवाकर आशीर्वाद लेते हैं।इनके पवित्र ताबीज भभूति से भूत प्रेत का साया खत्म हो जाता है। यह नाथ कुटी राज रियासत के पूज्य है।800 वर्ष पुरानी जिंदा समाधि दूधनाथ जी महाराज की है।उसी गद्दी पर रामनाथ जी महाराज बैठे हुए है।इनकी भभूति से लोगो को फायदा मिलता है।महंत रामनाथ जी महाराज देवी कामाख्या के उपासक हैं।वही कुटी पर महंत की शिष्या माया देवी सेंगर नाथ भक्तों की श्रद्धा भाव से सेवा कर रही है।सुदूर जनपदों से भक्त नाथ कुटी पर कानपुर ,उन्नाव ,लखनऊ ,बाराबंकी, प्रतापगढ़ ,सुल्तानपुर ,आजमगढ़, गाजीपुर ,बनारस ,हमीरपुर ,बांदा, झांसी ,जालौन,बहराइच आदि जनपदों से आशीर्वाद लेने आते है।

 

महादेवा फाल्गुनी मेला में चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर:

पुलिस कंट्रोल रूम से महादेव मेला की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा, दो दर्जन सीसीटीवी कैमरा, चार आईपी कैमरा से रखी जा रही नजर:
महादेवा बाराबंकी।लोधेश्वर महादेवा के फाल्गुनी मेला में कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फाल्गुनी महादेवा मेला में 4 जोन व 9 सेक्टर बनाए हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया।गुलशन स्टूडियो के संतोष कुमार ने बताया मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से आसमान से नजर रखी जाएगी।दो दर्जन कैमरा मेला क्षेत्र में लगाए गए है।कंट्रोल रूम बनाया गया है। पांच मेला चौकी बनाई गई है।बम निरोधक दस्ता सुबह शाम लोगो की चेकिंग कर कार्य कर रहा है। एटीएस कमांडो लगाए गए है।एक प्लाटून फ्लड ,अभरण सरोवर के पास 10 प्राइवेट गोताखोर लगाए गए है।छोटे बड़े तीन फायर ब्रिगेड के वाहन आग बुझाने के लिए लगाए गए है।लोधेश्वर मंदिर गर्भ ग्रह में तीन बाराबंकी कंट्रोल रूम के आईपी कैमरा लगाए गए है। पार्किंग के लिए बुढ़वल शुगर मिल, महादेवा ऑडिटोरियम, गणेशपुर मोड़ , लोधौरा चौराहा सहित चारों तरफ से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की वाहनों की सुरक्षा के लिए मार्गों पर बल्ली लगाकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। महादेवा

ऐतिहासिक शिवलिंग लोधेश्वर महादेव की फोटो

चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए फाल्गुनी मेला में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 115 सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए है।4 एस एच ओ तैनात किए गए है। 15 इंस्पेक्टर लगाए गए हैं।130 महिला कांस्टेबल तैनात की गई है। बम निरोधक दस्ता लगाया गया है। 1 एटीएस टीम लगाई गई है।पूरे महादेवा मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा,ऑनलाइन आईपी कैमरा के तहत नजर रखी जाएगी।चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1544643
Total Visitors
error: Content is protected !!