रिपोर्ट/ सतीश कुमार नारद संवाद
बाराबंकी।अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन समारोह और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगातार चारों तरफ जोरों की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में गुजरात के वडनगर से निकली राम जन्मभूमि मॉडल के साथ श्री राम ज्योति यात्रा आज बाराबंकी पहुंची। जहां बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट समेत पूरे जनपद में जगह जगह पर श्री राम ज्योति यात्रा भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें की वडनगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का गांव है। और देव दीपावली के दिन यहां से अयोध्या के लिए ज्योति यात्रा निकाली गई ।इसके बाद लगातार चलते हुए आज बाराबंकी यात्रा पहुंची है ।और श्री राम भक्तों ने अयोध्या लखनऊ राजमार्ग दोनों और खड़े होकर जय श्री राम के नारों के साथ इस यात्रा का स्वागत किया है।श्रीराम ज्योति यात्रा गुजरात के वडनगर से लेकर आने वाले वडनगर के रहने वाले पंकज चौधरी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के गांव से हम लोग के ज्योति लेकर निकले हैं। और देव दीपावली के दिन इस यात्रा की हमने शुरुआत की थी। और कल तक अयोध्या हम लोग पहुंच जाएंगे। स्पष्ट तौर पर मोदी जी ने सभी राम भक्तों का मान सम्मान रखा है। और एक बार से रामलला फिर अयोध्या में विराजमान होंगे। जिसको लेकर के गुजरात में भी बहुत ही उत्साह का माहौल है। श्री राम ज्योति यात्रा के दौरान महिलाएं पुरुष बच्चे भारी संख्या में ज्योति यात्रा को देखने को लेकर और दर्शन पूजन को लेकर उत्साहित देखें ।और लगातार ज्योति यात्रा का जगह-जगह पर भक्ति स्वागत होता रहा।