कृष्ण कुमार शुक्ल/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी।22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम जन्म भूमि उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के बाराबंकी जनपद में आज धूप बत्ती की यात्रा निकली।108 फुट धूप बत्ती को देखने को लेकर के हाईवे पर दोनों तरफ भारी संख्या में राम भक्त नजर आए जय श्री राम के नारे लगातार लगते रहे। और जनता के बीच उत्साह देखते ही बन रहा था।आपको बता दें की बाराबंकी जनपद को अयोध्या का मुख द्वारा कहा जाता है।और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाराबंकी जनपद को पूरी तरीके से राम मय बनाने का आदेश प्रशासन को दिए हैं। ऐसे में आज जब धूप बत्ती निकल रही थी तो पूरा अयोध्या लखनऊ हाईवे बाराबंकी जनपद में जय श्री राम के नारों से गूंज उठा ।महिला पुरुष बच्चे 108 फीट धूप बत्ती को देखने के लिए उत्साहित थे ।धूपबत्ती रामसनेही घाट के कोटवा सड़क पहुंचते ही लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे। और धूपबत्ती के दर्शन करते हुए लोगों ने दान भी किया। आपको बता दें की 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाराबंकी जनपद में तैयारी जोरों पर है। ऐसे में 22 जनवरी को जनपद में दीपावली मनाने की तैयारी समेत पूजा पाठ भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है ।गुजरात से धूप बत्ती लाने वाले लाला भाई ने बताया कि इतना उत्साह उत्तर प्रदेश में देखकर मैं अभिभूत हो गया। अब मोदी पूरे देश के ही नहीं पूरे विश्व के हो गए हैं। और 500 साल बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा स्वयं अपने आप में एक इतिहास है। वही जनता में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। और धूप बत्ती को लेकर लोग घंटा इंतजार करते रहे।और धूप बत्ती के पहुंचते ही जय श्री राम के नारे के साथ यात्रा का स्वागत किया।