Naradsamvad

नए साल की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन में सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
बनीकोडर बाराबंकी: रविवार को नगर पंचायत रामसनेहीघाट के क्षेत्र एक लान में समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष सिंह सिसोदिया पत्नी सीमा सिंह सिसोदिया के द्वारा नए साल की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट जन सम्मान समारोह का कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में डॉक्टर आशीष सिंह सिसोदिया के द्वारा 63 ग्राम प्रधान 91 क्षेत्र पंचायत सदस्य,7 जिला पंचायत सदस्य,1 नगर पंचायत अध्यक्ष, 14 सभासद ,82 पत्रकार व समाज सेवा से जुड़े 44 समाजसेवियों 26 गरीब असहाय व्यक्तियों सहित 328 लोगों को अंग वस्त्र फूल माला शील्ड एवं उपहार देकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का हिस्सा बनी मेरठ से अंतर्राष्ट्रीय कवित्री डॉक्टर अनामिका जैन अंबर ने सुनाया कि जहां पर सच दया सम्मान और ईमान रहता है वही जाकर के भगवान और अल्लाह रहता है। जिले के कवि दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी ने वीर रस की कविता में शहीद उधम हूं जिंदगी के थोड़े से बसंत देख पाया हूं पढ़ कर लोगों का मन उत्साह से भर दिया। शशि श्रेया मैं नफरतों ने तो यहां सर्दी उठाई है प्रेम ही आदमी को आदमी बनाता है पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया तो दूसरी और बस्ती के शिवा त्रिपाठी ने बताया कि यह न समझो कि है बैनूर आईना वह दिखता है सच की डगर आईना से वा वाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी तरह तमाम कवियों ने जनता को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया तथा तालियो की गड़गड़ाहट से पुरा बनीकोडर गूंज उठा। समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष सिंह सिसौदिया ने संबोधित करते हुए बताया कि समाज सभी पार्टियों का संगठन है इसीलिए सभी जन मानस को बुलाया गया है सभी की उपस्थिति होने पर फाउंडेशन आभार करता है फाउंडेशन अपने उद्देश्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। जो लोग सम्मान समारोह में आए हैं उनका बहुत-बहुत आभार जो नहीं आए हैं उनका भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट का कार्यक्रम है किसी भी राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। ग्राम पंचायत शाहपुर बीडीसी प्रतिनिधि डॉक्टर सर्वेश यादव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता ट्रस्ट के द्वारा दी जाने की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
इस मौके पर हनुमानगढ़ी के महंत बाबा बलराम दास, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य चखन लाल यादव, केशव बक्स सिंह सिसोदिया, बब्बन सिंह, सिसोदिया, मणि सिंह, अभिनव सिसोदिया, सरयू प्रसाद गुप्ता, सुरेश सिंह, मिथिलेश आचार्य, अभिषेक सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्र के पत्रकार गण सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

792416
Total Visitors
error: Content is protected !!