रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर के कस्बा गणेशपुर में दीपावली की भोर पहर एक खेत में बने गहरे कुंआ में सांड गिर गया। कई घंटों तक सांड कुंआ में पड़ा तड़पता रहा।देखते ही देखते कई ग्रामीण पहुंच गए।ग्रामीणों ने पी आर वी 112 को सूचना दी।मौके पर पीआरबी 1703 के हेड कांस्टेबल रविंद्र प्रताप यादव ,हेड कांस्टेबल महरानी दीन वर्मा ,कांस्टेबल कुलदीप यादव, चालक होमगार्ड सुरेंद्र वर्मा ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मोटे रश्शा से सांड को बांध कर कड़ी मशक्कत करते हुवे बाहर निकाला।जिसके खेत में कुंआ था उसको पुलिस ने मिट्टी से पाटने की हिदायत दी।इस अवसर पर मोहित मिश्र अंकुर मिश्र भोला नाथ रावत अरविंद रावत महेश प्रदीप राठौर सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Post Views: 78