आदर्श नगर पंचायत सुबेहा के द्वारा माता के भक्तों के लिए लिफ्टर लाइटिंग की सुबिधा विशेष…
विशेष संवाददाता-बाराबंकी
बाराबंकी। प्रदेश भर में नवरात्र और दशहरे के पावन अबसर पर रखी गयी दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम जोरों पर है बताते हैं कि यह मूर्ति विसर्जन पूर्णिमा तक चलता है। आज बुधवार को भी सुबह लगभग गयारह बजे से लेकर देर रात यह कार्यक्रम चला, जिसमे भारी पुलिस बल और नगर पंचायत के कर्मचारियों की तैनाती रही। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबेहा के अन्तर्गत रखी गयी मूर्तियों का विसर्जन सही और सकुशल सम्पन कराने हेतु इस राज घाट का निरीक्षण उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह एवं थानाध्यक्ष संजीत सोनकर के द्वारा विगत तीन दिन पूर्व ही कर लिया गया था। जिसके बाद नगर पंचायत एवं प्रशासनिक लोगों ने अपनी कमर कस ली थी, आज खबर लिखे जाने तक मूर्ति विसर्जन की जा रहीथीं, इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए नगर पंचायत द्वारा लिफ्टर में लाइट की उचित व्यवस्था की गई थी साथ ही साथ ट्रैफिक से लेकर विसर्जन तक किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो इस लिए दुर्गा जागरण के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारिओं के साथ साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा