रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।बारिश के इस मौसम में घाघरा नदी पूरे उफान पर है जोकि तीव्र वेग से बहकर खतरे के निशान को पार कर रही है।नदी पर स्थित संजय सेतु पर गुजरने वाले वाहन नदी पार करते समय पुल से बार बार आने वाली खटर पटर की तेज आवाज व झटके के साथ पुल को पार करते हैं।इस झटके और आवाज को सुनकर गाड़ियों में बैठे यात्री डर कर सहम जाते हैं क्योंकि दोनों किनारों पर लबालब भरी घाघरा इन दिनों भयावह रूप में है।बीते बारह महीनों में यह पुल दर्जनों बार खराब हो चुका है प्रायः मरम्मत के लिए यातायात को घंटो रोकना पड़ता है।पिछले वर्ष ही इस पुल के बगल में एक और नया पुल बनने की सरकारी घोषणा भी हो चुकी है जिसकी नितांत आवश्यकता भी है।इस पुल पर वर्तमान में लगभग बीस हजार से अधिक गाडियां 24 घंटो में पास होती हैं उसमे कई हजार भारी वाहन भी गुजरते हैं।पुल से आवाजें एवं झटके इसलिए आ रहे हैं क्योंकि इस पुल में लगे कल पुर्जों बेयरिंग शाकर आदि की क्षमता से अधिक का भार रफ्तार के साथ ये सेतु झेलता है।