Naradsamvad

[post-views]

वन महोत्सव कार्यक्रम पर पीजी कालेज के छात्राओं ने पौधों की निकाली बारात

 

 

 

 

 

वॉइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

 रामनगर/बाराबंकी।शनिवार को रामनगर पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में वृक्षारोपण सप्ताह के प्रथम दिवस पर वन संरक्षक- अयोध्या मंडल डॉ अनिरुद्ध पांडे, प्रभागीय निदेशक रुस्तम परवेज,महाविद्यालय के प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र,व छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज के प्रांगण में वैदिक मंत्रों के साथ आज वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण की पूंजा पंडित शिवमंगल पाठक ने वैदिक मंत्र उच्चारण करके कराया।तत्पश्चात रामनगर रेंजर सुबोध कुमार शुक्ला एवं डिप्टी रेंजर अवनीश द्विवेदी व मोहित श्रीवास्तव अनिल कांत गुप्ता, वन दरोगा तुषार कुमार प्रशांत कुमार, मनोज यादव सुनील सिंह चौहान, गुल्लू यादव के नेतृत्व में समस्त वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थित में छात्र छात्राओं ने नृत्य करते हुए पौधों की बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण करना अति आवश्यक है। साथ ही साथ उनकी देखभाल करना बहुत ही आवश्यक है। पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि वन महोत्सव सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सघन चलेगा, इसके अंतर्गत कई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। जनपद बाराबंकी में 59 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर, प्रोफेसर के के सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ के पी सिंह, डॉ सुनीत जासवाल, ओम कुमार, डॉ संजय तिवारी, देवेंद्र साहू, अवधेश सिंह, सौरभ सिंह, राघवेंद्र सिंह, रमेश यादव, रूबी, राधा, ममता, उमेश नाग,राजेश यादव, प्रवेश यादव सहित महाविद्यालय के सत्यनाम रावत, प्राची बाजपेई,सविता यादव,प्रिया सिंह सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1739528
Total Visitors
error: Content is protected !!