वॉलीबॉल मैच के अवसर पर पत्रकारों को ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी व एसडीएम तान्या सिंह ने अंग वस्त्र ट्राफी प्रदान कर किया सम्मानित
वालीबॉल के फाइनल मैच में केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ की टीम ने जरवल कस्बा टीम को हराया एसडीएम तान्या ट्राफी प्रदान करती हुई
स्वतंत्र पत्रकार एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद
वॉलीबॉल फाइनल मैच में जूनियर केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ की टीम ने जरवल कस्बा की टीम को हराया
नारद संवाद राम नगर बाराबंकी।तहसील रामनगर के महादेवा महोत्सव मे शनिवार को 12:40 मिनट पर दोपहर के समय वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालीबाल क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजक के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के प्रशिक्षक रियाज द्वारा मुख्य अतिथि रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी व रामनगर उपजिला अधिकारी तान्या सिंह के साथ में तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी ने स्मृति चिन्ह देकर बैच लगाकर तथा बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी,एस.डी.एम.तान्या व बालीबाल प्रशिक्षक रियाज ने उपस्थित पत्रकारों को भी अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महादेवा ऑडिटोरियम में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में किंतूर व जरवल के मध्य हुए खेल में जरवल विजयी रहा। के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ व सहादतगंज के मध्य हुए खेल में के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ विजयी रहा।किंतूर व के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के मध्य हुए खेल में के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम विजयी रहा ।सहादतगंज व जरवल के बीच हुए खेल में जरवल विजयी रहा।किंतूर व जरवल के बीच खेल में जरवल विजयी रहा। फाइनल बालीबाल का मैच जरवल व जूनियर के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम के मध्य हुआ। रोमांचक मुकाबले में जूनियर लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए जरवल कस्बा की टीम को हराकर 28 पॉइंट पाकर जीत हासिल की। वही जरवल कस्बा की टीम को 26 पॉइंट प्राप्त हुए वह उपविजेता रही। इस अवसर पर ब्लालॉक प्रमुख संजय तिवारी एसडीएम तान्या नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी कवि मनोज मिश्रा सहित तमाम खेल प्रेमी एवं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।