एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बबुरिहा (बिछला) निवासी करन उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रमोद कुमार जो शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गया था। काफी समय तक जब घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजन तलाश में जुट गए।प्राप्त जानकारी मुताबिक गांव के बाहर नन्हा के बाग में एक पेड़ में करन का शव लटक रहा है। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मृतक युवक की मां प्रेमा देवी का आरोप है कि मृतक के ससुराल जन व पत्नी आए दिन जेवरात को लेकर बेटे को प्रताड़ित किया करते थे। उन्ही लोगो ने करन को मार कर शव को फांसी के फंदे से लटका कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात कह रही है।