रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी आबकारी आयुक्त के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के सफल पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक उमाशंकर चौधरी ने अपनी टीम के साथ मल्लाहनपुरवा एवं बडनपुर स्थित डिपो पुरवा में आठ स्थानों पर छापा मारकर 10 लीटर कच्ची निर्मित शराब एवं 40 किलो लहन बरामद किया। टीम के द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। दबिश के दौरान आबकारी टीम ने ग्रामीणों को होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और ग्रामीणों से अपील करते हुए अवैध शराब बेचने और बनाने वालों के बारे में सूचना देने की बात कही। इसके अलावा आबकारी इंस्पेक्टर की टीम के द्वारा सेमराय अमराई गांव अमोली कला रानीगंज आदि स्थानों पर संचालित देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों की चेकिंग की। इस दौरान रविंद्र प्रसाद यादव सिपाही इमरान और सोनम वर्मा टीम में शामिल रही।
![]()































