Naradsamvad

[post-views]

काशीपुर में शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

रिपोर्ट/रिशु गुप्ता

रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। ग्राम पंचायत काशीपुर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा व्यास अयोध्या धाम से पधारे सत्यम जी महाराज ने पहले दिन श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का रसपान कराया।महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनने से जीवन के अंधकार का नाश होता है और आत्मा का कल्याण होता है। कलियुग में भगवान का नाम ही सबसे बड़ा साधन है। जो व्यक्ति श्रद्धा और प्रेम से हरि नाम का जाप करता है, उसका जीवन पवित्र और सफल हो जाता है।कथा के मुख्य यजमान गंगा प्रसाद पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गंगा सरन पांडे, दीपू पांडे, दीपक पांडे, रामू चतुर्वेदी, प्रभाकर मिश्रा, अवधेश पांडे, सर्वेश पांडे, संजय पांडे, अरुण पांडे, आशीष पांडे, रिशु गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।कथा स्थल पर “हरे कृष्ण हरे राम” के जयघोष से पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा। आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व जलपान की विशेष व्यवस्था की गई।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

167968
Total Visitors
error: Content is protected !!