रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। कस्बा निवासी स्वर्गीय पंडित देव नाथ उपाध्याय के निवास पर उनके परिजनों द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा की कलश यात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने आकर कथा व्यास मथुरा वृंदावन से पधारे बाल शुक सत्यम जी महराज का आशीर्वाद लिया।
रामनगर के मोहल्ला धमेडी चार में सोमवार शान्य कलश यात्रा के समापन अवसर पर पंहुचे श्री राही ने आयोजक आशीष उपाध्याय संत कुमार उपाध्याय इंद्र मणि उपाध्याय ,अभिषेक, ऋषभ,आदि को माला पहनाकर कथा आयोजन की बधाई दी। मंत्री को अंग वस्त्रम देकर आयोजकों ने स्वागत किया । कथा व्यास श्री महराज जी ने मंत्री को राधे राधे लिखी पट्टीका ओढ़ाकर आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर अरुण कुमार रावत,ब्रजेश कुमार शर्मा प्रधान,रमेश शुक्ला,पंडित राकेश जी महराज,लवकुश,राम कुमार मिश्रा,लल्लन तिवारी,देवता दीन, शिव बहादुर आदि तमाम लोग मौजूद रहे। बता दे कि रामनगर निवासी स्वर्गीय देव नाथ उपाध्याय यूनियन इंटर कालेज में प्रवक्ता थे तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक भी रहे।उनका परिवार उक्त आयोजन कर रहा है।
![]()































