फर्रुखाबाद।अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की टीम ने एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी जी और उनकी पूरी टीम का फतेहगढ़ कार्यालय में पहुंचकर सम्मान किया। यह सम्मान उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया।
एसओजी टीम ने हाल ही में मोहम्मदाबाद में एक दुर्दांत अपराधी का एनकाउंटर कर क्षेत्र को भयमुक्त किया। साथ ही कल दिनांक 22 जुलाई 2025 को फर्रुखाबाद निवासी अतुल पांडे जी की लापता बच्ची को महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा। यह कार्य उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का जीवंत उदाहरण है।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडेय विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष गौरव कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सक्सेना, तेजस हॉस्पिटल के मालिक संजय कटियार, नगर सचिव अभिषेक मिश्रा, नगर महामंत्री मनीष यादव, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, जिला सचिव सौरव शाक्य, जिला सचिव सौरव शर्मा, बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, बढ़पुर ब्लॉक उपाध्यक्ष अतुल मिश्रा, नगर सचिव अनुराग शाक्य, जिला कानूनी सलाहकार आसिफ अली खान, रोहित शाक्य, रजनीश कटियार तथा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।पुलिस प्रशासन के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
![]()































