फर्रुखाबाद। बरौन आकलगंज गांव में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए 50 सदस्यों की टीम का गठन किया गया।
सभी ने संगठन को गांव-गांव तक मजबूत बनाने और हिंदुत्व की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान युवाओं को संगठन से जोड़ने और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर समाज में समरसता और भाईचारे का संदेश फैलाने की अपील की। बैठक के समापन पर सभी ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बैठक में प्रमुख रूप से उमेशानंद भारती , सनी गुप्ता, विष्णु मिश्रा, सुमित गुप्ता, पंकज राठौर, आजाद चंद्र तिवारी, विनीत वाजपेई, डॉ. सचिन दुबे, रवि गुप्ता, गौतम कुमार, सत्यम वर्मा और अश्विनी राजपूत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
![]()































