रिपोर्ट-रोचक अग्निहोत्री(शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ईडी की कार्यवाही के विरोध में जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता और महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से लेकर सड़क तक जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ‘ईडी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और पुतला दहन का प्रयास किया, जिसमें पुलिस से झड़प भी हुई। इस दौरान धक्का-मुक्की में कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें भी आईं। प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित समेत कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।