अनुराग राजू मिश्रा (शाहजहांपुर)
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र हटीपुर कुर्रिया में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। ससुर ने अपनी पुत्रवधू की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। फिर बाग में जाकर फांसी पर लटक गया। मिली जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के हटीपुर कुर्रिया निवासी राजपाल ने किसी विवाद के चलते अपनी बहू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। और मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं कुछ देर बाद ससुर राजपाल सिंह ने बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ससुर राजपाल के बेटे सर्वेश उर्फ भल्लू का विवाह आठ माह पहले मध्य प्रदेश निवासी सुमित्रा के साथ हुआ था। बहु सुमित्रा गांव में रहती थी उसका पति गाड़ी चलाने अक्सर बाहर ही जाता था। हालांकि हत्या के कारणों की गुत्थी पुलिस सुलझाने में लगी हुई है।