राधा-कृष्ण के प्रेम की नगरी मथुरा इन दिनों भक्ति के रंग में रंगी है। गोकुल, नंदगांव और बरसाना आस्था से पूरी तरह डूबा हुआ है। रविवार को लट्ठमार होली खेलने के लिए नंदगांव से हुरियारे राधारानी के गांव बरसाना पहुंचे।
.
यहां हाथों में प्रेमपगी लाठियां लिए सजी-धजी सखियों ने हुरियारों को दौड़ा लिया। फिर जमकर लाठी बरसाई। रंगीली गली में उड़ते रंग-गुलाल के बीच हंसी-ठिठोली हुई। परंपरागत गाली वाले गीत भी गाए गए। इस दौरान बरसाने की विश्व प्रसिद्ध और अनोखी होली देखने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे।
हुरियारे और सखियों ने ‘चंदा छुप मत जइयो आज, श्याम संग होरी खेलूंगी, कर घूंघट की ओट श्याम संग होरी खेलूंगी’ गीत गाए। रंगीली गली में इन दिनों अबीर-गुलाल के साथ प्रेमरंग बरस रहा है। इसे सजे-धजे हुरियारों और सखियों का प्रतीक माना जाता है।
2 तस्वीरें देखिए…

ढोल बजाकर रंग उड़ा रहे हैं लोग।

हुरियारे बरसाना के नंदगांव जाने के लिए तैयार होने के बाद गाते-बजाते दिखे।
बरसाने की लोकप्रिय लट्ठमार होली के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…