Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में रामनगर के पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन अंकुर श्रीवास्तव बने उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष Demand for chikan clothes increased to celebrate Holi | 600 से 6000 तक की रेंज में चिकन कुर्ते-कुर्तियां: लखनऊ में होली पर बढ़ी डिमांड, दुकानों पर खरीदार पहुंच रहे – Lucknow News Hawan pujan for the final of Champions Trophy india vs newzealand | इंडिया की जीत पर लखनऊ में जश्न: CM ने दी टीम को बधाई; देर रात तक आतिशबाजी, लोग बोले- भारत माता की जय – Lucknow News Baba Vishwanath Maa Gauri smeared turmeric tribal community offered gulal to Baba Naga sadhus  | बाबा विश्वनाथ-मां गौरा को लगी हल्दी: वनवासी समाज ने बाबा को गुलाल अर्पित किया, नागा साधु-सन्यासी भी पहुंचे – Varanasi News uttar pradesh mathura Lathmar Holi Nandgaon Huriyaras Radharani’s Huriyarins, sticks | बरसाना की सखियों ने हुरियारों पर बरसाईं लाठियां: रंगीली गली में जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, डांस पर विदेशी भी झूम उठे – Mathura News
[post-views]

LDA filed a claim against Ansal in IRP | अंसल पर LDA ने IRP में ठोका दावा: निवेशकों की मुसीबत बढ़ेगी, NCLT के आदेश के खिलाफ दिल्ली पहुंची टीम – Lucknow News


अंसल को लेकर LDA ने IRP (दिवालिया समाधान प्रक्रिया) में दावा ठोका है। LDA ने दावा किया है कि अथॉरिटी को बिना नोटिस दिए NCLT (राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण) ने अंसल पर कार्रवाई की।

.

अंसल की टाउनशिप में LDA का भी कुछ हिस्सा शामिल है। लेकिन, अंसल API ने पूरी जमीन बेच दी। LDA अब NCLT के आदेश के खिलाफ दिल्ली में NCLAT (राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण) पहुंच गया है। मंगलवार को टीम एक बार फिर दिल्ली जाएगी।

यह तस्वीर अंसल API के लखनऊ स्थित ऑफिस के बाहर की है।

यह तस्वीर अंसल API के लखनऊ स्थित ऑफिस के बाहर की है।

NCLT का कोई निर्णय मान्य नहीं

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि NCLT द्वारा असल साइंस सिटी मामले में आदेश पूरी तरीके से लखनऊ विकास प्राधिकरण के खिलाफ है। LDA या फिर किसी भी सरकारी विभाग को न तो इस मामले में कोई पक्ष लिया गया न ही कोई नोटिस दिया गया। ऐसे में NCLT का निर्णय LDA को मान्य नहीं है। LDA इस मामले में IRP में अपील करने जा रहा है।

टाउनशिप की जमीन अब IRP का अधिकार

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने अंसल कंपनी को दिवालिया घोषित करने के बाद बोर्ड को भंग कर दिया है। ऐसे में टाउनशिप की जमीन अंसल के अधिकार में नहीं रही। अब NCLT की ओर से नियुक्त किया गया रिसीवर ही उस पर निर्णय लेगा।

अंसल के खिलाफ यह कार्रवाई एक फाइनेंस कंपनी का पैसा न लौटाने का लेकर की गई है। दिवालिया घोषित होने के बाद निवेशकों ने अंसल के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया था। जिसके बाद इस मामले में मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सुशांत गोल्फ सिटी रेलवे लाइन के पास इसी जमीन के लिए विवाद चल रहा है।

सुशांत गोल्फ सिटी रेलवे लाइन के पास इसी जमीन के लिए विवाद चल रहा है।

अंसल ने बेच दी ग्राम समाज की 219.35 एकड़ जमीन

अंसल एपीआई बिल्डर ने ग्राम समाज की 219.35 एकड़ जमीन बेच दी है। बिल्डर ने जमीन तो बेची लेकिन इसका 203.98 करोड़ रुपए आज तक जमा नहीं किया। उससे जमीन की कीमत वसूलने के लिए जिला प्रशासन और एलडीए के अधिकारी केवल बैठकें ही करते रहे।

कुछ अधिकारियों ने बिल्डर पर दबाव बनाकर अपने तथा कुछ ने रिश्तेदारों के नाम प्लाट खरीद लिया, लेकिन सरकारी पैसे की वसूली नहीं करायी।

बनाई गई कमेटी, जल्द रिपोर्ट सौंपी जाएगी

अंसल टाउनशिप में LDA के पास बंधक कितनी जमीन किस-किस को बेची गई, कितनी बची, कितनी जमीन टाउनशिप में है। कितनी आवंटित हुई सहित कई बिंदुओं का सही पता लगाने के लिए जांच होगी। उसको लेकर मंडलायुक्त के आदेश पर एक उच्चस्तरीय कमेटी LDA वीसी की अध्यक्षता में बनाई गई है। यह एक एक महीने में जांच पूरी करेगी और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

……………………..

यह खबर भी पढ़े

लखनऊ में अंसल के खिलाफ 5 और FIR:प्रचार देख 2 करोड़ का प्लॉट खरीदा, नहीं मिली रजिस्ट्री; विला के नाम पर की धोखाधड़ी

लखनऊ में अंसल ग्रुप के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 5 और FIR दर्ज की गई है। इससे पहले 2 केस गोमतीनगर और हजरतगंज थाने में दर्ज हो चुके हैं। अंसल इंफ्रा निदेशकों ने प्लॉट और विला के नाम पर ग्राहकों से धोखाधड़ी की है। ग्राहकों को दिए गए टाइम के बाद भी टाउनशिप पूरी नहीं हो सकी। ग्राहकों ने वजह जाननी चाही तो निदेशक और सहयोगी धमकी देने लगे। यहां पढ़े पूरी खबर



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1391470
Total Visitors
error: Content is protected !!