कानपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। जीत के बाद कानपुर में जमकर जश्न मना। लोगों ने खूब आतिशबाजी की। वहीं सुबह से ही फाइनल मैच को लेकर शहर के होटल, बार और क्लब्स में दर्शकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
प्रसिद्ध क्लब गैंजेस क्लब ने खुले मैदान में बड़ी स्क्रीन लगाई है। यहां दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। क्लब ने एक आकर्षक ऑफर भी रखा है। भारत की जीत पर एक ड्रिंक खरीदने पर दूसरी ड्रिंक मुफ्त मिलेगी।

शहर के अन्य क्लब और रेस्टोरेंट में भी इसी तरह के विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। सभी जगहों पर मैच देखने के लिए खास व्यवस्था की गई है। फाइनल मैच को यादगार बनाने के लिए दर्शकों को विभिन्न आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।
