लखनऊ में होली के त्योहार से पहले ही चारों तरफ धूमधाम और रंगों की बौछार देखने को मिल रही है। रविवार को ‘किंग्स एंटरटेनमेंट’ के द्वारा रंग दे गुलाल प्री होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने जमकर होली खेली।
.
इस खास अवसर पर दैनिक भास्कर ने ‘नो प्लास्टिक अभियान’ के तहत लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया।

होली सेलिब्रेशन में नाचते युवा।
कार्यक्रम की आयोजक प्रियंका ने कहा- होली का पर्व शुरू होने से कई सप्ताह पहले ही इसका सुरूर चढ़ जाता है। इस होली प्री सेलिब्रेशन को नेचर के हिसाब से मनाया जा रहा है। पानी को बचाने के लिए यहां पर ड्राई होली खेली गई है।
उन्होंने बताया- हर्बल कलर्स का इस्तेमाल हुआ। दैनिक भास्कर की ओर से प्लास्टिक के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। प्री सेलिब्रेशन के माध्यम से हमने एक संदेश दिया की होली का जश्न भी फीका न पड़े और पानी की भी बचत हो।

एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी।
प्री सेलिब्रेशन में शामिल हुए लोग
अंकित ने कहा- होली सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। इस खास त्योहार का सभी लोग साल भर इंतजार करते हैं। हम लोग एक सप्ताह पहले होली का पर्व मना रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि जो छात्र घर से दूर रहते हैं या नौकरी करते हैं। वह हमारे साथ इस पर्व में शामिल हो सकें।

दैनिक भास्कर ने चलाया नो प्लास्टिक अभियान।
होली सेलिब्रेशन के साथ मैच का लुत्फ उठाया
उन्होंनें बताया- आज का खास सेलिब्रेशन दोस्तों और कलीग्स के लिए रखा गया है। इस होली पर लोगों को ऑर्गेनिक और ड्राई होली खेलने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। छुट्टी के दिन सेलिब्रेशन का उद्देश्य है कि इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें।