आजमगढ़ में टीम इंडिया की विजय के बाद सड़कों पर मना जमकर जश्न।
टीम इंडिया के फाइनल मैच में जीतते ही आजमगढ़ में चारों तरफ जमकर सड़कों पर आतिशबाजी देखी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भारत माता की जय और जीत गया भाई जीत गया के नारे भी लगाए।
.

आजमगढ़ की सड़कों पर जीत का जश्न मनाते युवा।
जिले के सिविल लाइन पुरानी सब्जी मंडी चौक मातबरगंज, खत्री टोला सहित कई इलाकों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। जहां पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैच का आनंद ले रहे थे। जैसे ही भारत की टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी जीती। चारों तरफ आतिशबाजी के साथ-साथ ढोल नगाड़े बजने लगे।

आजमगढ में भारत की जीत का जश्न।
खेल प्रेमी बोले इसी पल का था इंतजार
भारत की जीत का जश्न मना रहे खेल प्रेमी रोहित गुप्ता का कहना है कि जिस तरह से इंडियन टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती है निश्चित रूप से बहुत गर्व की बात है। हम सभी खेल प्रेमियों को इसी पल का इंतजार था।

भारत की जीत के बाद हुई जमकर आतिशबाजी।
12 वर्ष बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती है निश्चित रूप से यह हम सभी के लिए खुशियों का पल है। यही कारण है कि हम सभी लोग मिलकर खुशियां मना भी रहे हैं। इस दौरान सड़कों पर खेल प्रेमियों ने झंडा भी फहराया। इसके साथ ही अबीर गुलाल भी जमकर उड़ाए गए और युवाओं ने सड़कों पर जमकर डांस भी किया।

होली के पहले आजमगढ में जमकर उड़े गुलाल।