सरफराज वारसी| बाराबंकी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोतवाली नगर क्षेत्र के मुंशीगंज में एक घड़ी की दुकान के सामने दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
बाराबंकी में कोतवाली नगर क्षेत्र के मुंशीगंज में एक घड़ी की दुकान के सामने दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित रंजीत वर्मा ने फराज अंसारी और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि फराज अंसारी समेत करीब छह लोगों ने उन पर हमला किया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।