प्रयागराज के म्योराबाद मम्फोर्डगंज में आतिशबाजी का यह दृश्य है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। जीत के बाद प्रयागराज में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। सिविल लाइन, कटरा, चौक, मंफोर्डगंज, तेलियरगंज समेत अन्य स्थानों पर लोग सड़कों पर आ गए। कहीं आतिशबाजी तो कहीं ढोल नगाड़ों
.
भाजपाइयों ने इंडियन क्रिकेट टीम को दी बधाई
आईसीसी क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने पर भाजपाइयों ने इंडियन क्रिकेट टीम को दी बधाई । इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक एवं शानदार क्रिकेट मैच की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट मैच में रोमांचक जीत हासिल कर विजई विश्व तिरंगा लहराकर देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा किया।
राजेश केसरवानी कुंज बिहारी मिश्रा वरुण केसरवानी रवि रमेश पासी देवेश सिंह ,विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, अनिल भट्ट, सुशील जैन,विजय श्रीवास्तव सोनी भट्ट विनीत गुप्ता, ज्ञानेंद्र गुप्ता,अजय अग्रहरि, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।