वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर टीम इंडिया की जीत के बाद शहर जश्न में डूब गया।
मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर आज रविवार रात का नज़ारा देखने लायक है। जैसे ही टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की, पूरा शहर जश्न में डूब गया। भारत ने इस खिताबी मुकाबले में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर 12 साल बाद एक बार फिर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
शिव चौक पर उमड़ा क्रिकेट प्रेमियों का सैलाब
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद शिव चौक पर सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उमड़ पड़े। ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवा झूमने लगे, आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया और पूरे चौक को गुलाल से सराबोर कर दिया गया। ऐसा लगा जैसे मुजफ्फरनगर में होली से पहले ही दीवाली आ गई हो।

मिठाइयां बांटी, गुलाल उड़ाया, जमकर हुई आतिशबाजी
फैंस ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की खुशी मनाई। चारों तरफ “भारत माता की जय” और “विराट कोहली ज़िंदाबाद” के नारे गूंजने लगे। कुछ युवाओं ने पटाखे जलाकर और गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी का इज़हार किया।

12 साल बाद आया चैम्पियंस ट्रॉफी का जश्न
भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था। 12 साल बाद एक बार फिर ट्रॉफी भारत के हाथों में देखकर क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। फाइनल मैच के रोमांचक पलों को याद कर फैंस एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दे रहे थे।

क्रिकेट प्रेमियों ने कहा, ‘यह जीत ऐतिहासिक’
शिव चौक पर जश्न मना रहे एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा, हमने 12 साल बाद ये ट्रॉफी जीती है। टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने दिल से खेला, ये जीत हम कभी नहीं भूलेंगे। वहीं, एक अन्य फैन ने कहा, ये सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं की जीत है। हम हर भारतीय खिलाड़ी पर गर्व करते हैं।

मुजफ्फरनगर का यह जश्न दिखाता है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भारतीयों की धड़कन है। शिव चौक की यह यादगार रात हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गई। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के साथ पूरा देश जश्न में डूब चुका है, और हर गली-हर शहर में होली और दीवाली एक साथ मनाई जा रही है।
देखें टीम इंडिया की जीत पर जश्न की तस्वीरें…



