किकेटर रिंकू सिंह के स्टेडियम में भारत की जीत का जश्न मनाते खिलाड़ी
भारत की जीत का जश्न रविवार रात को अलीगढ़ में धूमधाम से मनाया गया। क्रिकेट प्रेमियो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर पटाखे भी फोड़े। युवा बाइकों से घर के बाहर निकले और भारत माता की जय-जयकार करते रहे। देर रात 12 बजे तक चैंपियंस ट्रॉफी में देश की जीत का
.
दुबई में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सुबह मैच शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमी अपनी टीवी के सामने बैठ गए और पूरे दिन मैच देखते रहे। जब रविंद्र जडेजा ने 49वें ओवर की आखिरी बॉल में चौका मारकर भारत को जीत दिलाई, तो शहर भर में दीवाली सा माहौल हो गया।
देर रात तक चलता रहा जश्न
टीम इंडिया की जीत होते ही शहर के लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर आतिशबाजी की। लगातार आतिशबाजी का दौर जारी रहा। टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी।
न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 ओवर शेष रहते हुए ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जडेजा का चौका लगते ही हर कोई खुशी से झूम उठा।
सड़क पर रहा सन्नाटा, दुकानो पर चला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हर क्रिकेट प्रेमी के लिए काफी अहम था। लोग पूरे दिन टीवी के सामने चिपके रहे। सड़क पर सन्नाटा सा देखने को मिला। जो लोग घर पर नहीं थे, वह मोबाइल में लगातार अपडेट लेते रहे। भारत का पहला विकेट गिरने के तुरंत बाद ही विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए। जिसके बाद खेल प्रेमियो को झटका लगा। लेकिन बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए भारत को जीत दलाई। जिसके बाद शहर भर में जमकर जश्न मनाया गया।