सुलतानपुर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्कूल में छह दिवसीय आधार कैंप लगाया जा रहा है।
सुल्तानपुर के शहर स्थित गभड़िया मोहल्ले में मॉडर्न पब्लिक स्कूल में छह दिवसीय आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप भारत सरकार की ‘वन नेशन वन आईडी’ योजना के तहत लगाया गया है।
स्कूल प्रशासन ने यूआईडीएआई रीजनल ऑफिस लखनऊ से संपर्क किया। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के डिवीजनल ऑफिस सुल्तानपुर से कैंप लगाने की अनुमति मिली। कैंप में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के आधार कार्ड में एनरोलमेंट, संशोधन और अपडेशन का काम किया जा रहा है।
आज 24 फरवरी से 2 मार्च तक कैंप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। ऑपरेटर रत्नेश के अनुसार, प्रतिदिन 100 लोगों का आधार कार्ड अपडेट किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अभिभावकों को आधार में संशोधन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

स्कूल में छह दिवसीय आधार कैंप लगाया जा रहा है।
आधार और स्कूल रिकॉर्ड का हो रहा मिलान अब स्कूल में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का पंजीकरण उनके स्कूल में ही किया जा रहा है। जिन बच्चों के आधार और स्कूल रिकॉर्ड मिलान हो रहा है, उनकी अपार आईडी जेनरेट हो रही है। वहीं जिन बच्चों के रिकॉर्ड नहीं मिल रहे हैं, उनकी आईडी रिजेक्ट हो रही है।