मेरठ में बाइकर्स के आतंक का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बाइक सवार युवक सड़क पर हाईस्पीड ड्राइविंग करते नजर आ रहे हैं। इन लोगों में पुलिस का भी खौफ नहीं है। पुलिस वैन के सामने ही बाइकर्स जिगजैग ड्राइविंग कर रहे हैं और रील बनाते हुए जा रहे हैं।
.
पुलिस वैन के सामने भी स्टंटिंग

बाइक पर की ओवरस्पीडिंग, पुलिस वैन के सामने स्टंट
अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही इन बाइकर्स की तलाश कर रही है। ये कौन थे जो इस तरह बीच सड़क आतंक मचाते हुए जा रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाइकर्स ने गाना और डॉयलॉग भी लगाए हुए हैं। इनको पुलिस का भी खौफ नहीं दिख रहा। हापुड़ अड्डा चौराहे पर सामने पुलिस वैन खड़ी थी उसके सामने से स्टंट करते हुए निकल रहे हैं।