नंदकुमार | एटा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एटा में पेपर देख बेहोश हुई छात्रा।
एटा के जीटी रोड स्थित रानी लक्ष्मी बाई बालिका इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने पहुंची छात्रा पेपर देख करके बेहोश हो गई। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नगला कंचन की 15 वर्षीय छात्रा उमा पेपर लिखते समय बेहोश होकर गिर पड़ी।
परीक्षा केंद्र प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्रा को दूसरी मंजिल से नीचे उतारा। साथ ही परिजनों को सूचना दी गई। एम्बुलेंस की मदद से छात्रा को वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

होश में आने के बाद उमा ने बताया कि वह परीक्षा दे रही थी। इसी दौरान पेपर लिखते समय उसे चक्कर आ गया और वह गिर गई। फिलहाल छात्रा का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।