शाहजहांपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शाहजहांपुर के चौक कनौजिया अस्पताल के पास एक अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आया है। रविवार रात को मंदिर के पास मिले शव की पहचान 50 वर्षीय राजेश वर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस को मृतक के कपड़ों से आधार कार्ड मिला था। अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने शव को पहचाना। उसने हरिद्वार में रहने वाले मृतक के साढ़ू पवन वर्मा को सूचना दी। सोमवार को पवन कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
पवन वर्मा ने बताया कि राजेश शराब के आदी थे। उनकी पत्नी की दो साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उनके तीन बच्चे अपने ननिहाल में रहते हैं। शराब की लत के कारण परिवार ने उनसे संबंध तोड़ लिए थे। राजेश का आधार कार्ड हददफ चौकी मोहल्ले का बना हुआ था। वह अक्सर अपना निवास स्थान बदलते रहते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच जारी है।