नाले में।मिट्टी से दबकर नीतीश गौड़ की मौत हो गई। फ़ाइल फ़ोटो
गोरखपुर में रविवार की रात टेलीकॉम कंपनी के दो कर्मचारियों की गोडधोइया नाले में मिट्टी से दबकर मौत हो गई। केबल कट जाने के कारण जियो फाइबर कम्पनी के कर्मचारी उसे ठीक करने पहुंचे थे लेकिन जल निगम के कर्मचारियों ने ऐसा करने से मना किया था। लेकिन भारत-पाक
.
घटना गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नम्बर दो के पास हुई। मृतकों की पहचान बलिया जिले सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छी बोझ पंदह निवासी 22 वर्षीय नीतीश कुमार गौड़ पुत्र केशव गौड़ और अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र के सराय खर्गी टोला महम्मद भारी निवासी 33 वर्षीय मनोराम यादव पुत्र राममूरत यादव के रूप में हुई।
मेडिकल कालेज व एम्स भेजे गए थे
घटना के बाद आनन फानन में दोनों घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां नीतीश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मनोराम यादव को सहकर्मी एम्स लेकर चले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जब गुलरिहा पुलिस को सूचना मिली तो रात 12 बजे जाकर एम्स से शव लेकर मेडिकल कालेज मर्चरी गृह में रखवा दिया गया।
परिजनों ने लगाया आरोप, कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था
परिजनो का आरोप है कि जियो फाइबर कम्पनी का कोई सुपरवाइजर या जिम्मेदार वहां उपस्थित नहीं था। मजदूरों को मिट्टी के ढेर के नीचे काम करने के लिए भेज दिया गया। यह पूर्ण रूप से लापरवाही है।

नाले में मिटी से दबकर मनोरम यादव की मौत हो गई।