राम चंद्र सैनी, फतेहपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
फतेहपुर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। अहमदाबाद से प्रयागराज महाकुंभ जा रही प्राइवेट बस ने आगे चल रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय के सामने राजरानी होटल के पास हुआ।
बस में कुल 38 श्रद्धालु सवार थे। टक्कर के बाद 7 यात्री घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह लोग हुए घायल घायलों में रोशनी (52), भूरी (40), किंजर परमार (40), भावना (43), उसावा (31), जहांगीर (46) और मेघा (35) शामिल हैं। कोतवाली प्रभारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस की नंबर AR 01 S 9921 है और ट्रक का नंबर JH 10 CV 1721 है।
घायलों का हो रहा इलाज पुलिस ने हादसे के बाद बस और ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया है। घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।