लखनऊ की गुडंबा पुलिस ने शादी का झांसा देकर नर्स से दुराचार करने वाले क्लीनिक संचालक को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी का दबाव बनाने पर पीड़िता से मारपीट की थी। जिसके बाद पीड़िता ने 27 जनवरी को आरोपी अभिषेक के लिखाफ मुकदमा दर्ज कराया
.
इंस्पेक्टर गुडंबा ने प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बाराबंकी बदोसराय खुर्दमऊ सिरौली गौसपुर निवासी अभिषेक सिंह गुड़ंबा इलाके में क्लीनिक चलाता है। आरोपी की क्लीनिक में इलाके में रहने वाली 21 साल की नर्स काम करती थी। जो करीब डेढ़ महीने से काम कर रही थी।
काम के दौरान प्रेमजाल में फंसाया
काम के दौरान आरोपी क्लीनिक संचालक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद मिलने जुलने के दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर जल्द शादी का करने का झांसा दिया। जब पीड़िता शादी के लिए कहती तो टालमटोल करता।
लंबा समय बीतने के बाद भी शादी नहीं की तो पीड़िता ने दबाव बनाया। इस पर आरोपी ने पीड़िता को पीट दिया और गाली-गलौज करके भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार सुबह कुर्सी रोड़ से गिरफ्तार किया है।