Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में रामनगर के पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन अंकुर श्रीवास्तव बने उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष Demand for chikan clothes increased to celebrate Holi | 600 से 6000 तक की रेंज में चिकन कुर्ते-कुर्तियां: लखनऊ में होली पर बढ़ी डिमांड, दुकानों पर खरीदार पहुंच रहे – Lucknow News Hawan pujan for the final of Champions Trophy india vs newzealand | इंडिया की जीत पर लखनऊ में जश्न: CM ने दी टीम को बधाई; देर रात तक आतिशबाजी, लोग बोले- भारत माता की जय – Lucknow News Baba Vishwanath Maa Gauri smeared turmeric tribal community offered gulal to Baba Naga sadhus  | बाबा विश्वनाथ-मां गौरा को लगी हल्दी: वनवासी समाज ने बाबा को गुलाल अर्पित किया, नागा साधु-सन्यासी भी पहुंचे – Varanasi News uttar pradesh mathura Lathmar Holi Nandgaon Huriyaras Radharani’s Huriyarins, sticks | बरसाना की सखियों ने हुरियारों पर बरसाईं लाठियां: रंगीली गली में जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, डांस पर विदेशी भी झूम उठे – Mathura News
[post-views]

Mahakumbh Prayagraj foreigners Sanatan Dharma | महाकुंभ में 68 विदेशियों ने सनातन धर्म अपनाया: अमेरिकी साइंटिस्ट बोले- उजाले का अहसास हो रहा, रूस की नताशा बोलीं- शांति मिली


प्रयागराज2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मंगलवार को 68 विदेशी नागरिकों ने विधि-विधान से सनातन धर्म अपना लिया। इनमें सबसे बड़ी संख्या अमेरिकी नागरिकों की रही। सनातन अपनाने वालों में 41 अमेरिका, 7 ऑस्ट्रेलिया, 4 स्विट्जरलैंड, 3 फ्रांस, 3 बेल्जियम, 2 यूके, 2 आयरलैंड, 2 कनाडा और नॉर्वे, जापान, इटली और जर्मनी के एक-एक नागरिक शामिल हैं।

विदेशी श्रद्धालुओं को सनातन शांति की यह राह जगतगुरु साईं मां लक्ष्मी देवी दिखा रही हैं। उन्होंने कहा- जीवन में शांति तलाशते विदेशियों को सनातन में आकर शांति का अनुभव हो रहा है। सनातन की राह में शामिल होने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कुराहट है। दिमाग शांत है, मन की उथल-पुथल समाप्त हो चुकी है। उन्हें अब जीवन में एक राह मिल चुकी है।

गले में तुलसी की माला धारण की कुंभ नगर के सेक्टर- 17 स्थित शक्ति धाम में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 68 श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा प्राप्त की। गले में तुलसी माला और हाथ में फूल और फल की डलिया लिए हुए जगतगुरु सांई मां लक्ष्मी देवी से दीक्षा प्राप्त करते इन श्रद्धालुओं के चेहरे पर आज अद्भुत चमक दिखाई पड़ रही थी।

सनातन सभी को शांति की राह दिखाता है जगतगुरु साईं मां लक्ष्मी देवी ने कहा- जीवन में लक्ष्य की तलाश में भटक रहे और मानसिक अशांति से जूझ रहे इन विदेशी श्रद्धालुओं के जीवन में सांईं मन से मिलने के बाद अब शांति और आनंद का निवास हो चुका है। वैदिक मंत्रों का उच्चारण करके वह अपनी खुशी को जाहिर भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा- सनातन सभी को शांति की राह दिखाता है। इसकी सरलता और सहजता सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसी वजह से हर कोई इधर खिंचा चला रहा है। उन्होंने बताया कि आज 68 विदेशी श्रद्धालुओं ने उनसे गुरु दीक्षा ली है।

डेटा साइंटिस्ट बोले- अंधेरे में उजाले का एहसास होने लगा माइकल कैनेडी अमेरिका में रहते हैं। वह एक डेटा साइंटिस्ट हैं। उन्होंने कहा- पहले उनके जीवन में स्पष्टता की कमी थी, वह कंफ्यूज थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए, लेकिन जगतगुरु सांई मां के संपर्क में आने के बाद उन्हें अंधेरे में उजाले का एहसास होने लगा। उन्होंने बताया कि गुरु दीक्षा लेने के बाद उन्हें काफी अच्छा अनुभव हो रहा है।

रूस की नताशा कर्टेस बोलीं- मुझे शांति सनातन में ही मिली रूस की फोटोग्राफर नताशा कर्टेस जो अब अमेरिका में रहती हैं, उन्होंने कहा- दुनियाभर घूमने के बाद भी मुझे शांति सनातन में ही मिली है। वह कहती हैं कि इससे पहले वह पूरी तरह यथार्थवादी थीं, लेकिन अब दीक्षा लेने के बाद अद्भुत आनंद महसूस कर रही हैं। इस अनुभव का हिस्सा बन कर उनका जीवन धन्य हो गया।

न्यूयॉर्क की रहने वाली मेगन अभी स्टूडेंट हैं, वह बताती हैं कि गुरु दीक्षा मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था। मैंने अपनी गुरु साईं मां और अपने आत्मा पथ के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ खुद के लिए एक नए संस्करण में कदम रखा है।

गुरु दीक्षा लेने वालों में ये भी रहे इनके अलावा गुरु दीक्षा में USA में संपत्ति प्रबंधन का काम करने वाले सुसान मुचनिज, ऑस्ट्रेलिया मे हीलर का काम करने वाली डीन हिंडर-हॉकिन्स, कनाडा में मार्केटिंग मैनेजर नतालिया इजोटोवा, इंडोनेशिया में मनो चिकित्सक, जस्टिन वॉटसन, बेल्जियम में प्रशासक का काम करने वाले इंगे तिजगत सहित कुल 68 लोग शामिल हुए।

—————

ये खबर भी पढ़िए

महाकुंभ में डुबकी के लिए मनमानी वसूली: संगम पहुंचाने का 2 से 5 हजार ले रहे नाव वाले; दरोगा बोला- पैसे नहीं तो पैदल जाओ

नाव वाले भैया, संगम स्नान करवा दो, आप जितने पैसे मांगोगे मैं दे दूंगी। कुछ ऐसे गुहार लगा रही हैं त्रिवेणी संगम स्नान के लिए पहुंचीं श्रद्धालु। नाविकों पर सरकारी निगरानी ना होने के चलते मेला प्राधिकरण की रेट लिस्ट भी कोई मायने नहीं रख रही।

चाहे निजी हो या सरकारी नाविक, सभी त्रिवेणी संगम स्नान कराने के लिए मनमाने तरीके से रकम वसूल रहे हैं। 2 से 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराया लिया जा रहा है। जबकि मेला प्राधिकरण ने नाव से संगम स्नान के लिए अधिकतम किराया 150 रुपए तय कर रखा है। ऐसे में दैनिक भास्कर की टीम नाव के किराए की हकीकत जानने बोट क्लब घाट और अरैल घाट पहुंची। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

खबरें और भी हैं…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1394340
Total Visitors
error: Content is protected !!