एथलेटिक्स मीट में 20 प्रतियोगिताएं हुईं
आगरा के आरबीएस कॉलेज का वार्षिक एथलेटिक मीट उमंग 2025 का समापन मंगलवार को हुआ। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उमंग उत्सव में गोल्डन गर्ल के रूप में चित्रा गौतम तथा गोल्डन बॉय के रूप में मोहन सिंह को सम्मानित किया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि बलवंत
.

अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए
उन्होंने कहा कि जैसी प्रतियोगिता की थीम है, उसी प्रकार खिलाडियों में उमंग का संचार दिख रहा है। आबीएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. विजय श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उमंग उत्सव में कुल 20 प्रतियोगिताएं हुई। एनुअल एथलेटिक मीट के मैनेजर प्रो. कृपाशंकर सिंह ने आभार व्यक्त किया। को-मैनेजर प्रो. निशान्त चौहान ने समिति के सदस्यों को सम्मानित किया। संचालन डॉ. पूनम तिवारी ने किया।
इनका रहा सहयोग विभिन्न प्रतियोगिताओं को कराने में आगरा कॉलेज के डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. हेमराज और डॉ. नितेश शर्मा, नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव के रणवीर सिंह, बीवीआरआई के प्रो.सुनील बाबू चौधरी और प्रो. आशुतोष भंडारी ने अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता संचालन में डॉ. संजीव पाल सिंह, डॉ. आनंद पाराशर , चंचल पाल सिंह, एसवीएस कुशवाह,प्रो. बसंत बहादुर सिंह, प्रो. पीके सिंह, आलोक , तरुण कांत पाठक,प्रो. राजवीर सिंह, डॉ. थान सिंह, मयंक शर्मा ,डॉ. मुनीश कुमार, डॉ. चंदन खिरवार आदि ने सहयोग दिया। प्रो. युवराज सिंह, प्रो. मंजू शर्मा, प्रो. मृदुला, प्रो. अंजू जैन, प्रो. वंदना सक्सेना, डॉ. उमा, डॉ. राखी, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. जेपी श्रीवास्तव, डॉ. राकेश कुलश्रेष्ठ,प्रो. हरिकांत, प्रो. प्रेम शंकर तिवारी,प्रो. अनुपमा सिंह, प्रो. संजय मिश्रा, प्रो. पुष्पेंद्र सिंह, प्रो. राजवीर सिंह , डॉ. दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।