Rakesh pachauri | मथुरा44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा के बलदेव कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कुछ दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना शाम लगभग 7 बजे जवाहर रोड पर हुई, जब हिमांशु (मुकेश का पुत्र) गाय का दूध निकाल रहा था।
अचानक कुछ नामजद और अज्ञात लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लात, घूंसों और डंडों से युवक की जमकर पिटाई की। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाई। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक पीड़ित की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

