पवन वर्मा | श्रावस्ती40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रावस्ती के जमुनहा कंपोजिट विद्यालय में एक दलित छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका रफत जहां को निलंबित कर दिया गया है। जबकि शिक्षामित्र पवन कुमार वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
घटना बृहस्पतिवार की है, जब विद्यालय के पास दुकान करने वाले एक युवक अफजल ने छात्रा से छेड़छाड़ की। मामले में गंभीर लापरवाही बरतते हुए स्कूल के शिक्षामित्र और सहायक शिक्षिका ने पुलिस को सूचित नहीं किया। अपने स्तर पर ही दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला निपटा दिया। हालांकि, पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना दायित्व के प्रति लापरवाही
बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित की। जांच में पाया गया कि सहायक अध्यापिका रफत जहां पर आपराधिक मामलों का निस्तारण करना, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरतना पाया गया।
इस गंभीर लापरवाही के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार को 15 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षामित्र पवन कुमार वर्मा को आपराधिक मामले को अपने स्तर से निपटाने और सोशल मीडिया पर विभाग की छवि धूमिल करने का दोषी पाया गया है। उन्हें एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। असंतोषजनक जवाब की स्थिति में उनकी संविदा समाप्त की जा सकती है।