सनी गुप्ता, संभलकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

मृतक पांच वर्षीय विनय (फाइल फोटो)
संभल में सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जहां मौके पर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसके चाचा-चाची गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मासूम बच्चें के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
मंगलवार को उक्त भीषण सड़क हादसा जनपद संभल की कोतवाली गुन्नौर के कस्बा बबराला स्थित मंडी समिति के निकट हुआ है। मृतक मासूम बच्चे का नाम विनय पांच वर्षीय पुत्र राजू निवासी गांव ब्यौरा, थाना रजपुरा, जनपद संभल है और घायल चाचा का नाम लविंद्र पुत्र जगदीश व चाची का नाम मीरा देवी है।

सड़क हादसे के बाद रोड़ पर गिरी बाइक।
कोतवाली गुनौर क्षेत्र के गांव गड़रिया में रिश्तेदार ऐसे लोड कर बाइक सवार वापस घर के लिए जा रहे थे, उसी दौरान तेज गति से आ रहे बोलियां से लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार दी। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया और मासूम बच्चें के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सड़क हादसे के शव को कब्जे में लेते पुलिस कर्मी।
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए। मासूम बच्चे की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया वहीं गंभीर रूप से घायल हुए चाचा को इलाज के लिए हरिजन अपने साथ दूसरा अस्पताल ले गए।
इंस्पेक्टर वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक मासूम बच्चे की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की गई है।