नारद संवाद एजेंसी। राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(एडिटर)
खोये हुए मोबाइल फोन पाकर खिलखिला उठे चेहरे, पुलिस टीम की सराहना भी
सोमवार को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा खोये हुए मोबाइल फोन को आवेदकों को सौपें गए।आवेदक 1. राम चरण निवासी मलीहा मऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 2. रामसजीव त्रिवेदी निवासी मधुरा जलालपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 3. अरविंद निवासी कुशवाहा नगर जनपद सीतापुर, 4. परमानंद यादव निवासी महादेव ननकर जनपद सिद्धार्थ नगर, 5. अंकित मिश्रा निवासी बिकनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा अपने मोबाइल फोन के गुम हो जाने के सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी, उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना रामनगर पुलिस द्वारा सोमवार को मोबाइल फोन बरामद कर आवेदकों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव नोडल थाना CEIR पोर्टल, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद नफीस का विशेष योगदान रहा।