लखनऊ में रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। भीमनगर से यात्रा की शुरुआत होगी। जो रविदास मंदिर चांदगंज में समाप्त होगी। इसके चलते दोपहर 12 बजे से कई रास्तों पर डायवर्जन रहेगा। किसी तरह की दिक्कत होने पर ट्रैफिक कन्ट्रोल नंबर-945
.
यह शोभा यात्रा का मार्ग रहेगा
शोभा यात्रा यहियागंज, भीमनगर से शुरू होकर रकाबगंज चौराहा, झंडेवाला पार्क, अमीनाबाद, अशोकलाट चौराहा, वर्लिग्टन (हुसैनगंज) चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानभवन के सामने से होते हुए हजरतगंज चौराहा, अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, बाल्मीकी तिराहा, डीएम आवास पेट्रोल पम्प तिराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, सुभाष (परिवर्तन चौक) चौराहा, क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा, शहीद स्मारक तिराहा, डालीगंज पुल चौराहा से रविदास मंदिर चांदगंज पर पहुंचकर समाप्त होगी। ट्रैफिक, सिविल पुलिस एवं कार्यदायी संस्था के वॉलंटियर्स मौके पर मौजूद रहेंगे।