अनुराग पाठक | बहराइच1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मामा के घर आए हुए थे दोनों युवक।
बहराइच में सोमवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर बसंतपुर के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ओमेगा कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
मृतकों में हुजूरपुर थाना क्षेत्र के सहसलमपुर गांव का रहने वाला अमित कुमार राना शामिल है, जो अपने मामा प्रदीप के यहां आया था। वह अपने साथी विनीत के साथ बाइक से बहराइच जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत टिकोरा मोड़ चौकी को सूचना दी। चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। हालांकि, अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को अस्पताल की मर्चरी में रखा गया है।
चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप के अनुसार, पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। इस दुखद घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।