कानपुर देहात3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।
कानपुर देहात में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना रसूलाबाद में हुई, जहां एक 22 वर्षीय युवक की रोड रोलर से टकराने के बाद मौत हो गई। दूसरी दुर्घटना भोगनीपुर में हुई, जहां एक बस की टक्कर से 52 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई।
रसूलाबाद की घटना में मोहनपुर भाऊपुर थाना शिवली निवासी दशरथ पाल का पुत्र अनमोल कानपुर से दवाएं लेकर मिंडाकुआं स्थित मेडिकल स्टोर जा रहा था। माल का पुरवा शनि मंदिर के पास उसकी बाइक रोड रोलर से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल अनमोल को सीएचसी रसूलाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टर मोहम्मद सादिक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना में भोगनीपुर के शास्त्री नगर पुखरायां निवासी इकबाल पुखरायां बाईपास पर थे। हरदुआ चौराहे के पास एक स्लीपर बस ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी दोनों घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रसूलाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार और भोगनीपुर कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों दुर्घटनाओं ने परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।