सैनिक अखबार के संपादक युग ऋषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पण्डित श्री राम शर्मा जी की पाती अखण्ड ज्योति पत्रिका विस्तार के अंतर्गत जीवंत जाग्रत राष्ट्र के प्रहरी द्वारा पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद एजेंसी
बाराबंकी। अखण्ड ज्योति, 3200 पुस्तकों के लेखक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले सैनिक अखबार के संपादक युग ऋषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पण्डित श्री राम शर्मा जी की पाती अखण्ड ज्योति पत्रिका विस्तार के अंतर्गत जीवंत जाग्रत राष्ट्र के प्रहरी पत्रकारों का सम्मान गायत्री शक्ति पीठ बाराबंकी पर शांतिकुंज के प्रतिनिधि संजय चतुर्वेदी के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह व आज का भारत हमारे दायित्व के तहत स्वागत अभिनंदन किया गया। सभी पत्रकारों को सद्साहित्य अखंड ज्योत गायत्री मंत्र अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं में बी त्रिपाठी, देवेंद्र मिश्रा, संजय वर्मा, के-के शुक्ला, उमाकांत बाजपेई, राजकुमार सत्यनारायण, राहुल त्रिपाठी, मनीष कुमार, सत्यवान पाल, जितेन्द्र मौर्य,अंकित मिश्रा, रंजीत गुप्ता, कमलेश मौर्य,राज दुलारी पटेल, फहीम सिद्दीकी, अमित कुमार,के साथ गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला समन्वयक एपी शर्मा, घनश्याम शुक्ला, हरिशंकर शुक्ला, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,दिनेश बाजपेई, बहोरी प्रसाद शुक्ला, जय नाथ वर्मा, रविंद्र कुमार यादव, रज्जन लाल,युवा समन्वयक बाराबंकी अखिलेश पांडे, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।