Naradsamvad

[post-views]

डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में रामनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

संपूर्ण समाधान दिवस में 116 शिकायतों का कराया गया तत्काल निस्तारण 

  • एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल /राघवेंद्र मिश्र नारद संवाद 

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील रामनगर में सम्पूर्ण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह के साथ अन्य जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जनशिकायतों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के लिए निर्देशित किया। शिक़ायतकर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मौका देखकर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। समस्याओं के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायत कर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। त्रुटिपूर्ण बिजली बिलों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए। जिलाधिकारी ने एक फरियादी के राशनकार्ड में मौके पर ही यूनिट बढ़ाने सम्बंधी समस्या का समाधान कराया। एक अन्य शिकायतकर्ता की खतौनी में त्रुटि को भी मौके पर ही सही करवाया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में समय से पहुँचे और जनसमस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करें।तहसील रामनगर अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 124 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 31 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।इसी क्रम में तहसील नवाबगंज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं की अध्यक्षता में में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के अन्य विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिसमें कुल 82 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 22 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।इसी प्रकार तहसील रामसनेहीघाट में अपर जिलाधिकारी इंद्रसेन की अध्यक्षता में में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के अन्य विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिसमें कुल 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 14 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।इसी क्रम तहसील फतेहपुर में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में तहसील फतेहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 63 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 27 प्रकरणो का तत्काल निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार तहसील सिरौलीगौसपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व विभाग एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 10 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।इसी क्रम में तहसील हैदरगढ़ में उपजिलाधिकारी शम्स तबरेज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तहसीलदार हैदरगढ़ एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिसमें कुल 138 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा मौके पर 12 प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध रूप से निस्तारित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।जनपद में समस्त तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 486 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 116 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

डीएम और एसपी ने महादेवा मेला परिसर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

 जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न करने के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ महादेवा मेला परिसर का निरीक्षण किया। आने वाली महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत महादेवा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने महादेवा आते है, जिसके लिये पर्याप्त बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, रूट डाइवर्जन सहित मेला परिसर में साफ-सफाई व स्वच्छता आदि सहित समस्त व्यवस्थाओं के विषय में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गनेशपुर मरकामऊ संपर्क मार्ग (निकट चौका घाट) पर बने कटका नाले के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जबतक पुल का पुनर्निर्माण नहीं हो जाता तबतक रूट डाइवर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1141679
Total Visitors
error: Content is protected !!