Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार!
[post-views]

Larsen Toubro (L&T) Success Story; SN Subrahmanyan | Market Cap | मेगा एंपायर-2 विदेशी इंजीनियर्स ने शुरू किया L&T ग्रुप: अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाली कंपनी, रेवेन्यू 2 लाख करोड़ से ज्यादा


‘आप रविवार को घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?’

.

‘मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं ऐसा कर पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं।’

ये कहना है लार्सन एंड टुब्रो यानी L&T के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन एस. एन. सुब्रह्मण्यन का। सुब्रह्मण्यन ने अपने एंप्लॉइज को मीटिंग के दौरान एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी।

कंपनी मीटिंग में कर्मचारी ने सुब्रह्मण्यन से पूछा कि शनिवार को काम करने की क्या जरूरत है? इस पर सुब्रह्मण्यन ने कहा मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। अगर मैं आपको रविवार को काम करने के लिए बाध्य कर सक सकूं, तो मुझे अधिक खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं। इसके बाद से सुब्रह्मण्यन चर्चा में बने हुए हैं।

देश के इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभाने वाली लार्सन एंड टुब्रो एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है। ये अपने बेहतरीन आर्किटेक्ट डिजाइन के लिए जानी जाती है। L&T दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों में काम करती है।

आज मेगा एंपायर में कहानी इसी L&T ग्रुप के बारे में…

एक कमरे से शुरू हुआ था L&T ग्रुप साल 1934 में डेनमार्क की कंपनी ने सिविल इंजीनियर सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो और केमिकल इंजीनियर हेनिंग होल्क लार्सन को सीमेंट कंपनी के इंस्टॉलेशन और मर्जर के सिलसिले में भारत भेजा था। दरअसल, लार्सन एंड टुब्रो दोनों कॉलेज फ्रेंड्स थे।

हेनिंग होल्क लार्सन और सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो ने शुरू किया था L&T ग्रुप।

हेनिंग होल्क लार्सन और सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो ने शुरू किया था L&T ग्रुप।

जब 1939 में सेकेंड वर्ल्ड वॉर शुरू हुई तो डेनमार्क पर जर्मनी का कब्जा हो गया और ये दोनों दोस्त वापस नहीं लौट सके। भारत में ही रुक कर बिजनेस स्टार्ट करने का फैसला लिया। उनके पास ज्यादा पैसे नहीं बचे थे, इसलिए मुंबई में एक छोटे से कमरे से उन्होंने एक पार्टनरशिप फर्म के रूप में L&T की शुरुआत की।

इम्पोर्ट के बिजनेस से की शुरुआत भारत में उस समय अंग्रेजों का शासन था। लार्सन और टुब्रो ने भारत की जरूरतों को समझा, जिससे उन्हें बिजनेस कैसे करना है ये पता लगा। वे दूसरे देशों से भारत के लोगों की जरूरत के हिसाब से सामान इम्पोर्ट करने लगे। डेनमार्क से भी डेयरी से संबंधित उत्पाद मंगा कर भारत में सप्लाई करते थे। 1940 में जर्मनी ने डेनमार्क पर आक्रमण कर इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसके बाद दोनों ने अपनी एक छोटी सी वर्कशॉप शुरू करने का फैसला किया।

युद्ध के समय जहाजों की मरम्मत का काम किया सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान काफी सारे जहाज डैमेज हो रहे थे। इन्हें मरम्मत की जरूरत थी। लार्सन और टुब्रो को इसमें भी एक मौका दिखा। उन्होंने अपनी वर्कशॉप में जहाजों की मरम्मत करना शुरू कर दिया।

टाटा ग्रुप ने दिया था पहला बड़ा ऑर्डर बात 1940 की है। टाटा ने एक जर्मन कंपनी को सोडा ऐश यानी वॉशिंग सोडा प्लांट लगाने का ऑर्डर दिया था। वर्ल्ड वॉर के कारण जर्मन इंजीनियर्स ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया। इसके बाद टाटा ने ये काम L&T को सौंप दिया।

यह L&T के लिए एक बड़ा मौका था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। क्वालिटी के साथ कंपनी ने प्रोजेक्ट को समय से पहले ही पूरा कर दिया।

पूरे देश में L&T की तारीफ होने लगी। उन्हें और भी प्रोजेक्ट मिलने लगे। 1946 में ये प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनी और 1950 में पब्लिक कंपनी बन गई।

हालांकि L&T ने सिविल कंस्ट्रक्शन को प्राथमिकता पर रखा। कंपनी ने इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन एंड कॉन्ट्रैक्ट यानी ECC के नाम से एक अलग सब्सिडियरी बना दी, जो आज भी L&T की मेन कंस्ट्रक्शन डिवीजन है।

पूरा पेमेंट न देने पर डायरेक्टर को दे दिया था कोर्ट का नोटिस

ECC के बनाए गए पहले पुल की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। दरअसल, 1957 में अमेरिकन प्रोड्यूसर सैम स्पीगल की फिल्म आई थी ‘The Bridge on the River Kwai’। उस फिल्म में दिखाए गए लकड़ी के पुल को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट L&T को मिला था। जिसे बनाने में लगभग आठ महीने का समय लगा और इस पुल को डायरेक्टर डेविड लीन की टीम ने सिर्फ 30 सेकेंड में उड़ा दिया था।

शुरुआत में इस पुल को बनाने का बजट 8 लाख रुपए था, लेकिन इस पर 16 लाख रुपए खर्च हो गए। जब सैम स्पीगल ने एक्स्ट्रा पैसे का पेमेंट करने से मना कर दिया, तब टूब्रो ने उन्हें कहा कि बिना पेमेंट किए आप क्लाइमैक्स सीन के लिए पुल को उड़ा नहीं पाएंगे। कंपनी ने डायरेक्टर को कोर्ट का स्टे ऑर्डर पकड़ा दिया था।

फिल्म ‘The Bridge on the River Kwai’ के लिए L&T ने बनाया था लकड़ी का पुल।

फिल्म ‘The Bridge on the River Kwai’ के लिए L&T ने बनाया था लकड़ी का पुल।

कुछ दिन तक शूटिंग रुकी रही और अंत में हार मान कर सैम स्पीगल ने पूरा पेमेंट किया। इस फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता और यह 1957 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बनी।

55 एकड़ जंगल खरीद बनाया इंडस्ट्रियल हब आजादी के बाद कंपनी ने अपना एक्सपेंशन करते हुए कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली में भी अपना ऑफिस शुरू कर दिया।

1950 में मुंबई के पवई इलाके में सरकार ने IIT मुंबई शुरू करने का फैसला लिया तो L&T ने भी आसपास खाली पड़ा 55 एकड़ जंगल खरीद लिया। इसके चारों तरफ दलदल और कूड़े का अंबार था। L&T ने उस एरिया को डेवलप कर इंडस्ट्रियल हब बना दिया, जिससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला।

1950 में ही L&T एक पब्लिक कंपनी बन गई और कुछ दिनों बाद मुंबई ऑफिस को बलार्ड एस्टेट के ICI हाउस में शिफ्ट कर दिया गया, जिसे बाद में L&T ने ही खरीद कर अपना हेडक्वार्टर L&T हाउस बना दिया।

न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने में की थी मदद 1965 में डॉ. होमी भाभा ने लार्सन और टुब्रो को न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने में मदद करने के लिए कहा। हालांकि उस दौर में न्यूक्लियर रिएक्टर बनाना घाटे का सौदा था, लेकिन देश की जरूरत को देखते हुए L&T ने न्यूक्लियर रिएक्टर बनाया।

70 के दशक में विक्रम साराभाई ने L&T को इसरो के साथ काम करने का मौका दिया। इस तरह L&T देश की न्यूक्लियर और स्पेस प्रोग्राम के साथ भी जुड़ गई और 1985 तक L&T, DRDO के साथ डिफेंस इक्विपमेंट के डिजाइन और डेवलपमेंट पर भी काम करने लगी।

आज वह देश के लिए कई तरह के डिफेंस वेपंस, मिसाइल सिस्टम, कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, इंजीनियरिंग सिस्टम और सबमरीन बना रही है।

L&T के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन एस. एन. सुब्रह्मण्यन।

L&T के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन एस. एन. सुब्रह्मण्यन।

धीरुभाई अंबानी चाहते थे कंपनी पर होल्ड 90 के दशक में L&T, रिलायंस के हाथों में जाते-जाते रह गई थी। कंपनी के उस दौर के सीईओ एएम नाइक के मुताबिक धीरूभाई अंबानी ने अपने दोनों बेटों मुकेश और अनिल अंबानी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह भी दिला दी थी। धीरे-धीरे कंपनी में अंबानी की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 19% तक हो गई।

L&T की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर एलआईसी और सरकार के इंटरफियर के बाद अंबानी को L&T से बाहर जाना पड़ा और धीरूभाई अंबानी के हाथ से यह मौका निकल गया।

बिड़ला ग्रुप ने भी किया था L&T पर टेकओवर का प्रयास रिलायंस ने जब अपनी हिस्सेदारी कम की तो आदित्य बिड़ला ग्रुप ने उस हिस्सेदारी को खरीद लिया। ऐसे में एएम नाइक ने अपने कर्मचारियों को समझाया कि यदि हम सब मिलकर कंपनी के शेयर खरीद लें तो कोई बाहरी कंपनी हमें खरीदने की कोशिश नहीं करेगी।

उनकी बात का असर हुआ और L&T एम्प्लॉइज ट्रस्ट ने बिड़ला की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली। इसके बाद L&T एम्प्लॉइज ट्रस्ट और बिड़ला के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत L&T ने अपना सीमेंट बिजनेस यानी कि अल्ट्राटेक सीमेंट बिड़ला को सौंप दिया।

रिसर्च-श्रेयांश गौर

———————–

अन्य मेगा एंपायर भी पढ़िए…

1.मेगा एंपायर-साइकिल रिपेयर की दुकान से शुरू हुई MG MOTOR:6 बार बिकी, आज 40 हजार करोड़ की कंपनी, 80 देशों में कारोबार

दुनिया के सबसे बड़े कार ब्रांड में से एक MG Motors की शुरुआत साइकिल की दुकान से हुई थी। इसकी शुरुआत सिसिल किम्बर ने मोरिस गैराज से 1924 में की थी। आज एमजी मोटर 80 से ज्यादा देशों में कारोबार कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

2. मेगा एंपायर-कैंडी की शॉप से शुरू हुई चॉकलेट कंपनी हर्शेज:दुकान के लिए घर गिरवी रखा, आज 95 हजार करोड़ रेवेन्यू

हर्शे शुरुआत अमेरिका के मिल्टन हर्शे ने की थी, जिन्होंने 12 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। ये कंपनी आज 85 देशों में कारोबार करती है और सालाना 93 हजार करोड़ से भी ज्यादा का रेवेन्यू जनरेट करती है। पूरी खबर पढ़िए…

3. मेगा एंपायर-2600 रुपए से शुरू हुई थी ZARA:आज 2.32 लाख करोड़ की सेल; 96 देशों में 2 हजार स्टोर्स

आजकल ज्यादातर मॉल में कपड़ों का चमकता-दमकता शोरूम जारा जरूर दिखता है। जारा एक स्पैनिश फैशन ब्रांड है। जिसकी खासियत है कि हर 15 दिन में इसके कलेक्शन बदल जाते हैं। यानी जो कपड़े आप जारा के शोरूम में आज देख कर आए हैं, वो अगले 15 दिन में आपको स्टोर पर नहीं मिलेंगे। जबकि दूसरे ब्रांड का लेटेस्ट कलेक्शन लॉन्च होने में कम से कम 6 महीने का समय लगता है। इस वजह से जारा सबसे बड़े फास्ट फैशन ब्रांड में से एक है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2049471
Total Visitors
error: Content is protected !!